scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो को मिला बेस्ट मल्टीमॉडल इंटेग्रेशन अवॉर्ड, DMRC ने दी ये जानकारी

Delhi Metro Wins Commendation Award: दिल्ली मेट्रो को रविवार को केरल के कोच्चि में प्रशस्ति पुरस्कार मिला. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ये पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Advertisement
X
Delhi Metro wins Commendation Award (Representational Image)
Delhi Metro wins Commendation Award (Representational Image)

दिल्ली मेट्रो को ‘मेट्रो रेल विद द बेस्ट मल्टीमॉडल इंटेग्रेशन’ श्रेणी के तहत रविवार को ‘प्रशस्ति पुरस्कार’ मिला है. केरल के कोच्चि में आयोजित राष्ट्रीय शहरी सचलता सम्मेलन में दिल्ली मेट्रो को ये अवॉर्ड मिला है. आवासीय और शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चार नवंबर को संयुक्त रूप से 15वें ‘शहरी सचलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन और एक्सपो’ का उद्घाटन किया. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट में लिखा, "कोच्चि में शहरी सचलता भारत सम्मेलन में आज ‘मेट्रो रेल विद द बेस्ट मल्टीमॉडल इंटेग्रेशन’ श्रेणी के तहत डीएमआरसी को ‘प्रशस्ति पुरस्कार’ मिला है."

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा ये पुरस्कार डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मिला. तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और केरल सरकार के ने मिलकर किया था. 

इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों, नीति निर्माताओं, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, परिवहन उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, पेशेवरों, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया.

Advertisement
Advertisement