मेट्रो ब्लूलाइन में चलने वालों को अब बदरपुर जाने के लिए केंद्रीय सचिवालय जाने की जरूरत नहीं है. अब मंडी हाउस से सीधे केंद्रीय सचिवालय जाया जा सकता है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय-मंडी हाउस खंड से मेट्रो सेवा की शुरुआत की.
उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों से मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया. यह मेट्रो लाइन करीब 70,000 अतिरिक्त यात्रियों को सेवा मुहैया कराएगी और राजीव चौक स्टेशन से भीड़ कम करेगी, जहां से रोजाना लाखों लोग मेट्रो पकड़ते हैं. तीसरे चरण के प्रथम खंड की शुरुआत के साथ ही मंडी हाउस स्टेशन तीन मेट्रो लाइन, नोएडा-द्वारका सेक्टर-21, केंद्रीय सचिवालय-बदरपुर और जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर को जोड़ने वाला बिंदु बन जाएगा.
वेंकैया ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'पहले केंद्रीय सचिवालय से मंडी हाउस का सफर करने के लिए राजीव चौक जाना पड़ता था. नई मेट्रो लाइन व्यस्त राजीव चौक से भीड़ कम करने में मदद करेगी, जो रोजाना पांच लाख लोगों को सेवा देती है.'
वेंकैया ने कहा, 'मैंने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को एक पत्र लिखा है और उन्हें सलाह दी है कि वे मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल कर प्रदूषण और भीड़ कम करने में मदद कर सकते हैं.' दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण का काम 2016 तक पूरा होना है.