scorecardresearch
 

दिल्ली: 3 हफ्ते में दो बार महंगी हो सकती है बिजली, दरों में 20 फीसदी बढ़ोतरी की आशंका

दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है. फ्यूल सरचार्ज और दरों में सालाना होने वाली बढ़ोतरी के नाम पर तीन हफ्तों के भीतर दो बार बिजली के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है. फ्यूल सरचार्ज और दरों में सालाना होने वाली बढ़ोतरी के नाम पर तीन हफ्तों के भीतर दो बार बिजली के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बिजली कंपनियों के मुताबिक दरों में 15-20 फीसदी का इजाफा हो सकता है.

Advertisement

दरअसल, पिछले तीन क्वॉर्टर से डीईआरसी ने पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉ़स्ट यानी फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ाया है. इसके खिलाफ बिजली कंपनियों ने एपिलेट ट्रिब्यूनल (ApTel) में अर्जी देते हुए कहा है कि लंबे समय से सरचार्ज नहीं बढ़ने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब ApTel ने डीईआरसी को तीन हफ्ते के अंदर इस पर रिपोर्ट लाने का आदेश दिया है.

इसके अलावा डीईआरसी जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बिजली दरों में सालाना बढ़ोतरी पर सुनवाई की तैयारी में है.

अगर ऐसा होता है तो जून के अंत तक महज कुछ हफ्तों के भीतर दिल्लीवासियों को दो बार बिजली बढ़ोतरी की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. एक अनुमान के अनुसार फ्यूल चार्ज में 10 फीसदी और सालाना होने वाली बढ़ोतरी के बाद बिजली दरों में 5-10 फसदी का इजाफा संभव है. यानी कुल 20 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

बिजली दरों में बढ़ोतरी की आशंका पर आम आदमी पार्टी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार दाम नहीं बढ़ने देगी. उन्होंने कहा, 'सरकार ने बिजली के दाम कम किए हैं. दाम बढ़ाने की कोशिश को आगे नहीं बढ़ने देंगे.' उन्होंने कहा, 'जिस दाम पर बिजली मिल रही है उसी दाम में मिलेगी.' मिश्रा ने बिजली कंपनियों की ऑडिट के नतीजे आने तक इंतजार करने का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement