scorecardresearch
 

दिल्ली के मंत्री ने किया दावा, जेएनयू मुद्दे को लेकर मिली धमकी

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और फोन करने वाले ने उन्हें ‘जेएनयू’ मुद्दे पर अपना मुंह ‘बंद’ रखने को कहा है. आम आदमी पार्टी के नेता ने यह मुद्दा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाया है.

Advertisement
X
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा

Advertisement

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और फोन करने वाले ने उन्हें ‘जेएनयू’ मुद्दे पर अपना मुंह ‘बंद’ रखने को कहा है. आम आदमी पार्टी के नेता ने यह मुद्दा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाया है.

जेएनयू विवाद सहित कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के मुखर आलोचक रहे मिश्रा ने कहा कि सुबह करीब आठ बजकर 48 मिनट पर उनके मोबाइल पर उन्हें एक फोन आया जिसमें एक अंजान व्यक्ति ने खुद को ‘पुजारी’ बताते हुये उन्हें धमकी दी.

जब मिश्रा से उसकी बहस होने लगी तो फोन करने वाले ने कथित तौर पर कहा, ‘अब तो तुम्हें पक्का ही मार देंगे.’ मिश्रा ने एक पत्र में कहा है, ‘उसने मुझे यह कहते हुये धमकी दी कि ‘अपनी जुबान बंद रखो वरना गोली मार देंगे. मैंने उससे कहा कि अगर तुम्हारे पास इतनी सारी गोलियां हैं तो तुम्हें कोशिश करनी चाहिए और आतंकवादियों को मारना चाहिए.’

Advertisement

कपिल मिश्रा ने बताया कि इससे पहले कई नंबरों से उनके फोन पर मिस कॉल आई लेकिन वे सभी अनजान नंबर थे. उन्होंने फोन नहीं उठाया.

आप सरकार में पर्यटन एवं जल मंत्री मिश्रा ने जोर देकर कहा कि वह ‘ऐसे तत्वों के समक्ष नहीं झुकेंगे’ और विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

पत्र में कहा गया है, ‘हालांकि, मुझे लगा कि उक्त बात को आपकी जानकारी में लाया जाना आवश्यक है ताकि फोन करने वालों का पता लगाने और अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किया जा सके.’

Advertisement
Advertisement