दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल का दौरा किया और इस दौरान अनुपस्थित पाये गए स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर को निलंबित कर दिया.
पूर्वी विनोद नगर के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले स्कूल के छात्रों को उस समय हैरानी हुई जब सिसोदिया वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कुछ कोऑर्डीनेटर के साथ सोमवार सुबह पौने आठ बजे इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंच गए.
एक एजुकेशन कोऑर्डीनेटर प्रवीण देशमुख ने कहा, ‘स्कूल सुबह आठ बजे शुरू होता है. बच्चे जबकि समय पर आ गए थे, पहला टीचर साढ़े नौ बजे पहुंचा, उसके बाद अन्य टीचर भी पहुंचे. बच्चों ने हमें बताया कि यह रोज की बात है और यहां तक कि स्कूल के प्रिंसिपल भी दोपहर 11 बजे आते हैं.’ जब सिसोदिया ने टीचरों का अटेंडेंस रजिस्टर देखा तो उसमें वही गड़बड़ी मिली. बाद में जब मिड-डे मील आया तो मंत्री डिब्बाबंद खाने की सील टूटी देखकर हैरान रह गए. सिसोदिया ने पाया कि दाल खाने लायक नहीं थी.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस पर सिसोदिया ने शिक्षा विभाग को स्कूल को मिड-डे मील की आपूर्ति करने वाले एनजीओ ‘स्त्रीशक्ति’ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा और उससे तीन दिन में जवाब मांगा गया है.