दिल्ली सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री संदीप कुमार हर रोज पत्नी रीतु के पैर छूते हैं. यह खुलासा खुद उन्होंने किया है. 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सेक्रेटेरियट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का शुक्रिया करते हुए कहा, 'मैं हर रोज इनके पैर छूता हूं.'
संदीप कुमार ने कहा कि जब से उनकी शादी हुई है तब से वो ऐसा करते आ रहे हैं. आशीर्वाद के तौर पर उनकी पत्नी 'खूब तरक्की करो' कहती हैं. लेकिन ज्यादातर वो बस मुस्कुरा देती हैं. संदीप कुमार और रितु ने 5 अप्रैल 2011 को लव मैरेज की थी.
गौरतलब है कि जिस हरियाणा से संदीप कुमार ताल्लुक रखते हैं वहां 2011 सेंसस के आंकड़ों के अनुसार सबसे कम फीमेल सेक्स रेशियो है. ऐसे में सारंगथाल गांव में पले बढ़े संदीप कुमार का पत्नी को इस तरह सम्मान देने का तरीका एक मिसाल है.