दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया ने कहर बरपा रखा है तो वही सरकार का दावा है सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कांफ्रेस कर लोगों से अपील की कि वे रविवार को सिर्फ आधे घंटे सफाई करें.
मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है अब सबकुछ ठीक है. अस्तपतालों में सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने लोक नारायण अस्तपताल का दौरा किया जहां फीवर बेड खाली मिले. उन्होंने लोगों से अपील की जहां प्राइवेट अस्तपतालों में जगह नहीं मिले तो लोग सरकारी अस्पतालों में दिखाएं.
एमसीडी अधिकारियों संग की बैठक
सत्येंद्र जैन ने शनिवार शाम में एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. उन्होंने लोगों से अपील की चिकनगुनिया और डेंगू के मच्छर साफ पानी में होते हैं. इसलिए लोग अपने घरों में किसी जमा हुआ पानी न रखे. साथ ही एमसीडी हेल्पलाइन को भी जल्द ठीक करने का भरोसा भी दिया. दरअसल दिल्ली सरकार ने एमसीडी और दिल्ली सरकार की हेल्पलाइन जारी किए थे, जिसमें यह पाया गया कि एमसीडी हेल्पलाइन पर कोई फोन नहीं उठाता. जिसके बाद उन्होंने एमसीडी के स्वास्थ्य अधिकारियों से मीटिंग कर दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.