दिल्ली पुलिस और प्रशासन के तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद देश की राजधानी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके का है जहां एक 9 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप उसी के मकान मालिक के बेटे पर लगा है. बच्ची के परिवार वालों के मुताबिक गुरुवार को आरोपी लड़का चौथी क्लास में पढ़ने वाली इस बच्ची को बहला-फुसलाकर मकान की तीसरी मंजिल पर ले गया और उसके साथ छेड़खानी की. बच्ची किसी तरह खुद को बचाकर अपने परिवार के पास पहुंची और घरवालों को पूरी घटना की जानकारी दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची के परिवार वाले मयूर विहार थाने पहुंचे और मकान मालिक के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 और POCSO के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.