पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले 35 साल के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है. जब पीड़ित लड़की ने इसके बारे में घरवालों को बताया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पर पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई नहीं की.
पीड़ित परिवार का आरोप है की पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ मिलकर इस मामले को दबाना चाहा और सुलह करने के लिए 30 हजार रुपये भी दिए. लेकिन जब पीड़ित परिवार सुलह करने के लिए नहीं माना तो आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार के घर पर जम कर तोड़फोड़ की. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले की जानकारी तक नहीं है.
दुष्कर्म की ये घटना बीते 4 जून को हुई थी. पीड़िता के परिवार के मुताबिक एसआई अनजु त्यागी और एसआई रेणुका ने पीड़ित लड़की को डराया भी और आपस में सुलह करने को कहा. साथ ही पीड़ित का मेडिकल भी नहीं करवाया गया. मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने भी पीड़िता पर ही ताने कसे. घरवालों का ये भी आरोप है कि पुलिस आरोपी का साथ दे रही है.