scorecardresearch
 

दिल्लीः नाबालिग के साथ रेप, आरोपी ने सुलह के लिए दिया 30 हजार का ऑफर

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले 35 साल के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले 35 साल के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है. जब पीड़ित लड़की ने इसके बारे में घरवालों को बताया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पर पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है की पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ मिलकर इस मामले को दबाना चाहा और सुलह करने के लिए 30 हजार रुपये भी दिए. लेकिन जब पीड़ित परिवार सुलह करने के लिए नहीं माना तो आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार के घर पर जम कर तोड़फोड़ की. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस के आला अधिकारियों को इस मामले की जानकारी तक नहीं है.

दुष्कर्म की ये घटना बीते 4 जून को हुई थी. पीड़िता के परिवार के मुताबिक एसआई अनजु त्यागी और एसआई रेणुका ने पीड़ित लड़की को डराया भी और आपस में सुलह करने को कहा. साथ ही पीड़ित का मेडिकल भी नहीं करवाया गया. मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने भी पीड़िता पर ही ताने कसे. घरवालों का ये भी आरोप है कि पुलिस आरोपी का साथ दे रही है.

Advertisement
Advertisement