दिल्ली के थाना मंगोलपुरी इलाके में सोमवार रात एक झपटमार ने अपने दो दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ कैट्स एंबुलेंस पर पथराव कर दिया. इस घटना में करीब आधा दर्जन कैट्स कर्मचारियों को चोट लगी है. कई एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गई और उनके शीशे चकनाचूर कर दिए गए. सभी कैट्स कर्मी और एंबुलेंस दूसरे राज्यों से दिल्ली में covid-19 की ड्यूटी पर लगाए गए हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक, कैट्स कर्मियों के साथ मारपीट की ये वारदात मंगोलपुरी एल ब्लॉक में बीती रात करीब 9 बजे हुई. दरअसल, शहजाद नामक एंबुलेंस कर्मचारी अपने चालक के साथ मंगोलपुरी एल ब्लॉक स्थित बारात घर की तरफ जा रहा थ. इसी दौरान शहजाद से एक झपटमार ने जबरन टैब छीनने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर हाथापाई हो गई. बदमाश को स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया.
झपटमारी की खबर पाकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस बीच बदमाश ने अपने दो दर्जन से ज्यादा साथी बुला लिए, जिन्होंने आते ही एंबुलेंस पर पथराव शुरू कर दिया. बदमाशों ने कैट्स कर्मियों को लात घूसों से बुरी तरह से पीटा और पुलिस जब तक मौके पर पहुंच पाती, आरोपी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए गुड न्यूज, 54 दिन बाद आए 24 घंटे में हजार से कम केस
बता दें, कोरोना संक्रमण के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी और कई अन्य राज्यों से सैकड़ों कैट्स एंबुलेंस और कैट्स कर्मी अपनी सेवा देने के लिए यहां ड्यूटी पर लगे हैं. प्रशासन की तरफ से इनके रहने-खाने की व्यवस्था दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने सामुदायिक केंद्रों में की गई है. सोमवार रात के हमले में कुछ एंबुलेंस के ड्राइवर घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.