scorecardresearch
 

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया MLA फंड, विकास कामों के लिए मिलेंगे 7 करोड़ रु

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज सुबह शुरू हुआ. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक विधायक के लिए दिल्ली विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधायकों को मिलने वाले MLA फंड की राशि को बढ़ा दिया है. अब विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए 4 करोड़ की जगह 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.  शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में यह जानकारी दी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधायक के लिए दिल्ली विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है.  MLA फंड का इस्तेमाल विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करते हैं. दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आज सुबह शुरू हुआ. 

सत्र के दौरान दिल्ली के मंत्री  सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 100 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित की जाएगी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement