scorecardresearch
 

दिल्ली का विकास मॉडल गुजरात से बहुत अच्छा: शीला दीक्षित

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल गुजरात से कहीं ज्यादा अच्छा है. शीला ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए घृणा फैलाने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल गुजरात से कहीं ज्यादा अच्छा है. शीला ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए घृणा फैलाने का आरोप लगाया.

Advertisement

उत्तर पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक सभा में शीला ने कहा कि उनकी सरकार के विकास मॉडल की गुजरात से तुलना नहीं की जा सकती जहां जनता का एक बहुत बड़ा वर्ग विकास प्रक्रिया से बाहर छूट गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात और दिल्ली के विकास मॉडलों की कोई तुलना ही नहीं की जा सकती. दिल्ली में विकास मॉडल ने समावेशी विकास सुनिश्चित किया है जबकि गुजरात में समाज का एक बडा़ हिस्सा विभिन्न लाभों से वंचित रहा है. गुजरात के मुकाबले हमारा विकास मॉडल बहुत बेहतर है.’

शीला ने कहा, ‘हमने चहुंमुखी विकास और समाज के सभी हिस्सों का कल्याण सुनिश्चित किया है. यहां कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन गुजरात में लोगों के कुछ खास हिस्सों को विकास प्रक्रिया से अलग रखा गया है.’ मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए समुदायों को आपस में बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बहुप्रचारित गुजरात विकास मॉडल इस भाजपा शासित राज्य के एक बहुत बड़े वर्ग में विद्यमान कुपोषण की समस्या भी हल नहीं कर पाया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सकरार देखभाल करती है और साझा करती है. कम से कम हम उनकी तरह घृणा और विभाजन तो नहीं फैलाते.’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने 29 सितंबर को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए दीक्षित को ‘रिबन काटने वाली मुख्यमंत्री’ बता कर शीला पर हमला किया था. शीला ने लोगों से कहा, ‘एक ऐसी सरकार चुनिए जो जांची परखी हो हो. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में मत बह जाइए.’

Advertisement
Advertisement