दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के शख्स ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि इस मामले में व्यापार में घाटे के एंगल से भी जांच की जा रही है. पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी और तलाक का केस चल रहा था. पुनीत के परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी की वजह से परेशान था. परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी. वहीं पुलिस का कहना है कि फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी.
जानकारी के अनुसार, परिजनों का कहना है कि पुनीत की शादी साल 2016 में मॉडल टाउन की ही रहने वाली मनिका पाहवा के साथ हुई थी. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. दो साल तक पुनीत माता-पिता से अलग पत्नी के साथ रहा, लेकिन इसके बाद जब दोनों के बीच नहीं बनी तो पुनीत घर आ गया और मनिका अपने माता-पिता के घर चली गई. दोनों ने कोर्ट में तलाक का केस भी दाखिल कर दिया था. पुनीत के परिजनों का आरोप है कि मनिका और उसके घर वालों ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने खुदकुशी कर ली.
पुनीत मॉडल टाउन इलाके में बेकरी चलाता था, वह 31 दिसंबर को तड़के तीन बजे घर पहुंचा और कमरे में सो गया. दोपहर 12 बजे तक जब उसने कमरा नहीं खोला तो मां परेशान हुईं. मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पति को कॉल किया. इसके बाद शाम करीब तीन साढ़े तीन बजे दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर पुनीत फांसी पर लटका था. पुनीत को इसके बाद तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुनीत और मनिका का बेकरी का बिजनेस था. दोनों उसमें पार्टनर थे. पुनीत के परिवार का आरोप है कि पुनीत की पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है, इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे बिजनेस से अलग कर दोगे. परिवार के मुताबिक, पुनीत की पत्नी ने कॉल रिकार्डिंग किसी रिश्तेदार को भेजी थी.
पुलिस ने पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है. अब पुनीत की पत्नी से पूछताछ की जाएगी. अभी तक पुलिस को रिकार्डिंग नहीं मिली है. खुदकुशी से पहले कोई वीडियो या पोस्ट पुनीत ने नहीं की है. फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.
मृतक पुनीत के परिजनों का कहना है कि खुदकुशी से पहले पुनीत ने एक घंटे का वीडियो बनाया. पुनीत का दो साल से पत्नी से तलाक का केस चल रहा था. उसने वीडियो में अपनी पत्नी और उसके माता-पिता द्वारा किए गए हैरेसमेंट का पूरा कच्चा चिट्ठा बताया है. पुनीत की मां का कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए, मेरा बच्चा चला गया.
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुनीत का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजा है. परिवार वालों का दावा है कि इस मोबाइल में पुनीत ने खुदकुशी के पहले 1 घंटे का एक वीडियो रिकॉर्ड किया है. पुलिस का कहना है कि अभी उसके कंटेंट की जांच की जा रही है. जिस तरीके के सबूत सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. सबके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मृतक के फोन की जांच भी हो रही है. जो सबूत आएंगे, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
पुनीत और मनिका के परिवार वाले उनकी शादी के पहले से एक दूसरे को जानते थे. पुनीत के पिता का दावा है कि रोहिणी की उनकी प्रॉपर्टी बेचकर एक करोड़ 65 लाख रुपये जो मिले थे, वे उन्होंने मनिका के पिता को कर्ज में दिए थे. शादी के बाद पुनीत और मनिका ने कैफे शुरू किया था, लेकिन वह कुछ दिन के बाद बंद हो गया था. कैफे में भी इस प्रॉपर्टी का कुछ पैसा इस्तेमाल हुआ था. वहीं जिस मकान में पुनीत अपने परिवार के साथ रह रहा था, वह मकान मनिका के नाम है. अब पुलिस इस प्रॉपर्टी विवाद की भी जांच कर रही है.