scorecardresearch
 

Delhi Rains: आया Monsoon झूम के.... दिल्ली और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Delhi Weather Today: पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री तापमान की मार झेल रही दिल्ली के लिए गुरुवार की सुबह राहत लेकर आई. दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. जानिए मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर क्या कहा.

Advertisement
X
Delhi Rainfall (Pic Credit-PTI)
Delhi Rainfall (Pic Credit-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
  • दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश

Delhi Monsoon: आखिर वो घड़ी आ गई, जिसका इंतजार दिल्ली लंबे समय से कर रही थी. दिल्ली में आज (30 जून) मॉनसून की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में मॉनसून के आने की घोषणा कर दी है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते उमसभरी गर्मी से भी राहत मिल गई. हालांकि, इस दौरान सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई.

Advertisement

दिल्ली की सुबह बारिश के साथ हुई. दिल्ली-NCR के इलाकों में आज आंधी-तूफान का भी अलर्ट है. मालूम हो कि बीते कई दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था. दिल्ली में एक जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि ठीक-ठाक बारिश भी होगी. चार जुलाई को भारी बरसात के साथ आंधी-तूफान आने की भी भविष्यवाणी की गई है.

 

दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश से जाम की स्थिति
दिल्ली और आस पास के इलाकों में हुई बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों और गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की स्थिति है. दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर राहगीरों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली के भीतर भी कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं.

Advertisement

 

दिल्ली-गुरुग्राम में जाम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने ट्विटर पर राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

Delhi Rainfall
Delhi Rainfall (Pic Credit- PTI)

IMD ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी ने गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शुक्रवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश के चलते, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, यूपी और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए बीते दिन मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है.

Delhi Rainfall
Delhi Rainfall (Pic Credit- PTI)

पिछले साल 13 जुलाई को पहुंचा था मॉनसून
पिछले साल, आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि मानसून अपनी सामान्य तिथि से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंच जाएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को ही राजधानी पहुंचा.

Delhi Rainfall
Delhi Rainfall (Pic Credit- PTI)

मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि मानसून के पहले 10 दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है . मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 जून से दिल्ली में गुरुवार सुबह तक 24.5 मिमी बारिश हुई है. 

Advertisement

स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट ने मॉनसून को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तराखंड, यूपी में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. जल्द ही राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी आगमन होगा. गर्मी और तापमान से राहत मिलेगी. बता दें ओडिशा और कर्नाटक, केरल समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून पहले ही पहुंच चुका है. इन राज्यों में ठीक-ठाक बारिश हो रही है.

Advertisement
Advertisement