scorecardresearch
 

Delhi Monsoon: हो जाइए तैयार, बस आ ही गया मॉनसून! दिल्ली में इस दिन होगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत

Monsoon 2022: दिल्लीवासी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. राजधानी में 30 जून या फिर एक जुलाई को मॉनसून आ सकता है. वहीं, छह जुलाई तक यह देशभर को कवर कर लेगा.

Advertisement
X
Delhi Monsoon Date 2022
Delhi Monsoon Date 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 जून-एक जुलाई को आएगा मॉनसून
  • जुलाई महीने में झमाझम होगी बारिश
  • पिछले साल 13 जुलाई को हुआ था आगमन

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के बीच हो रहा मॉनसून (Delhi Monsoon Date) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मॉनसून दिल्ली से कुछ ही दिन दूर है और जल्द ही दस्तक देगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजधानी में इस बार एक मार्च से सिर्फ 72.5 एमएम बारिश हुई है, जोकि नॉर्मल 107.3 एमएम की तुलना में काफी कम है. वेदर एक्सपर्ट्स ने बताया है कि मॉनसून आने के बाद पहले दस दिनों में राजधानी में अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के आगमन से तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. राजधानी में 30 जून या फिर एक जुलाई को मॉनसून आ सकता है. वहीं, छह जुलाई तक देशभर को कवर कर लेगा.

Advertisement

राजधानी में मार्च में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई और अप्रैल में 12.2 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले मामूली 0.3 मिमी बारिश देखी गई. थोड़ी सी बारिश की वजह से गर्मी और बढ़ गई. राजधानी में साल 1951 के बाद से इस साल का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया गया. मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 

लंबे समय तक लू चलने से दिल्ली के कुछ हिस्सों में मई में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में इस गर्मी के मौसम में अब तक 27 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो 2012 के बाद से सबसे अधिक है.

दिल्ली में इस दिन आएगा मॉनसून
बता दें कि एक जून से मॉनसून सीजन की शुरुआत होती है. तब से दिल्ली में सामान्य 59.5 मिमी के मुकाबले सिर्फ 24.5 मिमी बारिश हुई है. यह सब बारिश 16 जून और 20 जून के बीच हुई. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून इस कमी को पूरा कर देगा और भरपूर बारिश होगी. इससे गर्मी से भी राहत मिलेगी. स्काईमेट वेदर के वाइस-प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश होगी. दिल्ली में मॉनसून के 30 जून या एक जुलाई को आने की संभावना है.

Advertisement
Monsoon 2022
Monsoon 2022

पिछले साल रिकॉर्ड देरी से पहुंचा था मॉनसून
पलावत ने कहा कि नमी के स्तर में होने वाली बढ़ोतरी, पूर्वी हवाएं और लगातार दो दिनों तक अच्छी बारिश मॉनसून के आगमन को दर्शाती है. पिछले साल, IMD ने भविष्यवाणी की थी कि मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 27 जून से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंचेगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को राजधानी पहुंचा, जोकि 13 सालों में सबसे देरी से पहुंचने वाला मॉनसून था. पिछले साल मॉनसून ने ब्रेक फेज में एंट्री ली थी और 20 जून से 8 जुलाई तक लगभग कोई प्रगति नहीं हुई थी।. पिछले साल, मॉनसून ने दिल्ली में अच्छी शुरुआत भी नहीं की थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पलावत ने कहा कि हालांकि, हम इस बार पहले दो से तीन दिनों के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद करते हैं और यह बारिश जारी रहेगी. हालांकि, IMD ने अभी तक दिल्ली में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई है, लेकिन मौसम कार्यालय ने कहा कि यह 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को कवर कर लेगा और पूरे देश में 6 जुलाई तक पहुंच जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement