ये दिल्ली डराती है. क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े एक बार फिर यही साबित कर रहे हैं. महिलाओं पर होने वाले अपराध के मामले में दिल्ली अव्वल है.
साल 2012 में अकेले दिल्ली में रेप के मामले दूसरे चार महानगरों के कुल मामलों से ज्यादा थे. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल कुल 706 रेप केस हुए. वहीं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के कुल 5959 मामले सामने आए. यही नहीं दिल्ली में पिछले साल मर्डर के 408 केस हुए जो देश के 88 शहरों में सबसे ज्यादा है.
आंकड़ों के मुताबिक ह्त्या की कोशिश के 369 मामले और लूट के 3274 मामले दर्ज किये गए. अपहरण के कुल 2160 मामले, दहेज हत्या के 134 और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के कुल 1985 मामलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली में महिलाएं महफूज नहीं.