दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक 13 साल की लड़की ने अपनी ही मां पर रेप करवाने जैसा सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर जहां पुलिस ने मेडिकल जांच करवा कर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी मां और उसके साथी फरार हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की मंगलवार रात अपनी नानी के साथ पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन पहुंची और अधिकारीयों को आपबीती सुनाई. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके जिस्म की बोली लगाई जाती है और उसे टॉर्चर कर ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है. पीड़ित ने कहा कि अब तक 3 लोगों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं और ये सब उसकी उसकी मां के इशारों पर होता है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत के बाद लड़की को महिला पुलिस के साथ भेजकर उसका मेडिकल करवाया गया जिसमें रेप की पुष्टि हो गई है. किशोरी का बयान लेने के बाद पुलिस ने मां समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.
पिता का हो चुका है देहांत
लड़की ने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मां के साथ पश्चिम विहार इलाके में रहती है, लेकिन पिछले सप्ताह ही घर छोड़कर भाग गई और नानी के पास रह रही है. उसके पिता का देहांत हो चुका है.
पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की ने कहा है कि जनवरी 2014 से ही उसकी मां उसे जबरन जिस्मफरोशी के लिए मजबूर कर रही है. इनकार करने पर वह उसे पीटती है. मां उसे अब तक द्वारका, हजरत निजामुद्दीन और मियांवाली नगर ले जाकर जिस्मफरोशी के 3 लोगों को सौंप चुकी है, जिन्होंने उसके साथ जबरन संबंध बनाए.