दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस और ऑटो चालक के बीच हाथापाई का विवाद खत्म नहीं हो रहा. लगातार तीसरे दिन सिख समुदाय ने मुखर्जी नगर थाने का घेराव किया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सिखों ने थाने के सामने लंगर लगाया.
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से हटने को कहा. कई बार समझाया, फिर भी वो डटे रहे. सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालात बेकाबू न हों. इसके लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.
Delhi: People hold a protest in Mukherjee Nagar against the thrashing of auto driver Sarabjeet Singh and his son by Police on June 16. Heavy security at the spot. pic.twitter.com/nF5ZmMNmcX
— ANI (@ANI) June 18, 2019
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग है कि ऑटो चालक सरबजीत से मारपीट करने वाले पुलिसवालों को कड़ी सजा दी जाए. मुखर्जी नगर मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन सिख सुमदाय बाकी पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
पहले भी दर्ज हो चुका है सरबजीत पर मारपीट का मामला-
मुखर्जीनगर में पुलिसकर्मियों की मारपीट में घायल हुए सरबजीत पर इस साल गुरुद्वारा बंगला साहिब के सेवादार ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था. असल में ये मामला 3 अप्रैल 2019 का है. गुरुद्वारा बंगला साहिब के सेवादार मंगल सिंह ने शिकायत दी थी कि सरबजीत कई दिनों से अपने बेटे के साथ गुरुद्वारे में रह रहा था. जब उससे नाम, पता और गुरुद्वारे में रहने की वजह पूछी गई तो वो मौके से भागने का प्रयास करने लगा. जब सरबजीत और उसके बेटे को जाने से रोका गया तो बाप और बेटे झगड़ा करने लगे और बदसलूकी कर सरबजीत ने मंगल का हाथ तोड़ दिया. बाद में दोनों को पकड़ा गया और साथ ही पुलिस को सूचित किया गया था.