दिल्ली में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान और एक ज्वेलरी की दुकान के बाहर गोलियां चलाई, जिससे पुलिस को उगाही के कनेक्शन का संदेह है. अधिकारियों ने बताया कि इन गोलीबारी की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है. सबसे पहले तिलक नगर में एक मिठाई की दुकान पर हमला हुआ और एक अन्य घटना में बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर हमला कर दिया. वहीं पश्चिम विहार में दो ग्रुप की लड़ाई में एक लड़का घायल हो गया.
दूसरी घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में शनिवार शाम एक आभूषण की दुकान के बाहर हुई. एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के बाहर हवा में गोलीबारी की. हमलावरों ने दुकान के मालिक से 1 करोड़ रुपये की उगाही रकम की मांग की एक पर्ची भी फेंकी.
यह भी पढ़ें: एक दिन की छुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे को मार डाला! दिल्ली के मदरसे में चौंकाने वाली घटना
बम्बीहा गैंग का बताया सदस्य
पीटीआई का सूत्रों के हवाले से कहना है, हमलावरों ने खुद को बम्बीहा गैंग का सदस्य बताया. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच जारी है.
तिलक नगर में मिठाई की दुकान पर फायरिंग
पहली घटना शुक्रवार रात 11 बजे पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित सिंगला स्वीट शॉप के बाहर हुई. पुलिस के मुताबिक, जब दुकान में कुछ ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे, तब दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के सामने के ग्लास पर गोलियां चला दीं. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से चार खाली कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मकान मालिक ने 7 साल की बच्ची से कई बार किया दुष्कर्म, 72 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मिठाई की दुकान के मालिक ने दो हफ्ते पहले एक गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से उगाही कॉल की शिकायत की थी. कॉलर ने मालिक से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी.
अधिकारी ने कहा, "हमला करने वालों का पता लगाने और अधिक जानकारी जुटाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है."
पश्चिम विहार में दो ग्रुप की लड़ाई में लड़का घायल
पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस स्टेशन ने बताया, "एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें पश्चिम विहार ईस्ट के बीजी 6 के पास पिस्तौल से गोली चलाने की घटना की जानकारी दी गई थी. शुरुआती जांच में पता चला कि दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक 18 साल का लड़का गोली लगने से घायल हो गया. यह विवाद एक नाबालिग लड़के द्वारा पानी गिराए जाने को लेकर शुरू हुआ, जिससे आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी."
इसके बाद हुई हाथापाई के दौरान, एक बन्दूक से गोली चलाई गई, जिससे लड़का घायल हो गया. वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हालात को काबू करने में सफल रही हैं. घायल का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.