scorecardresearch
 

दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या भी जुड़ी, केजरीवाल बोले- मुफ्त में करवाएंगे रामलला के दर्शन

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान. (फाइल फोटो-PTI)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल
  • मुफ्त में रामलला के दर्शन कर सकेंगे लोग

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया है. इसके बाद अब इस योजना के तहत दिल्ली के लोग अयोध्या की यात्रा भी मुफ्त में कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आज कैबिनेट में तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने का प्रस्ताव पास हो गया है. केजरीवाल ने बताया कि अब तक इस योजना में जगन्नाथपुरी, शिर्डी, अमृतसर, जम्मू, द्वारका, तिरुपति रामेश्वरम, हरिद्वार, मथुरा और बोधगया शामिल थे, लेकिन अब इसमें अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा सरकार उठाती है. घर से लेकर तीर्थ यात्रा तक जाने का, आने का, खाने-पीने का, लोकल ट्रैवल का, इन सबका खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है. इसके अलावा अगर बुजुर्ग किसी एक व्यक्ति को अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो उसका खर्चा भी सरकार ही देती है. उन्होंने दावा किया कि अब तक इस योजना के तहत 35 हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- अरविंद केजरीवाल ही नहीं, अयोध्या को लेकर इन राजनीतिक पार्टियों का भी हो चुका है विरोध...

केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए थे और उसी वक्त उन्होंने ऐलान किया था कि सरकार तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि सबका श्रवण कुमार बनकर मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या के दर्शन कराने की कोशिश करूंगा. 

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से ये योजना बंद पड़ी है, लेकिन अब कोविड की स्थिति काबू में है और जल्द ही इस योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा. केजरीवाल ने बताया कि अधिकारी योजना को दोबारा शुरू करने में जुट गए हैं और सभी लोग इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन जल्द ही करा सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement