दिल्ली नगर निगम MCD की वार्ड समिति और स्थायी समिति के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 जोन कमेटी में अपना प्रत्याशी उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने 11 जोन कमेटी के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. AAP नेता सदन मुकेश गोयल ने दावा किया है कि 11 जोन कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों की जीत होगी.
दो जोन में BJP ने नहीं उतारे उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के जोन कमेटी चुनाव में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. संख्या बल कम होने की वजह से एसपी सिटी जोन, करोल बाग जोन में भाजपा ने अपना उमीदवार नहीं उतारा है.
10 जोन में चुनाव लड़ रही बीजेपी
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया की भाजपा ने दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में से 10 जोन के चुनाव में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. भाजपा 10 जोन में अपनी जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस ने सिर्फ 1 जोन में उतारा कैंडिडेट
दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटी चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. संख्या बल कम होने की वजह से कांग्रेस ने सिर्फ शाहदरा नॉर्थ जोन कमेटी चुनाव में अध्यक्ष, डिप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन पद पर जरीफ, डिप्टी चेयरमैन के पद पर नाजिया और अस्थाई समिति के सदस्य के लिए सबला बेगम ने नामांकन किया है.