scorecardresearch
 

दिल्ली:13 करोड़ का बकाया फंड लेने के लिए MCD के तीनों मेयरों का CM आवास के बाहर धरना

दिल्ली नगर निगम अपने बकाया फंड को लेकर घरना कर रहा है. नगर निगम का ये धरना 13 हजार करोड़ रुपए के अपने बकाया फंड को लेने के लिए है. साथ ही वह बकाया फंड को लेने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने की मांग पर अड़ा है. 

Advertisement
X
दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगर निगम का 13 हजार करोड़ का बकाया धन
  • सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर तीनों मेयर बैठे धरने पर
  • किसानों से मिलकर लौटे सीएम केजरीवाल का रोका रास्ता

दिल्ली नगर निगम (MCD) के तीनों मेयर बकाया फंड को लेकर धरना दे रहे हैं. ये धरना 13 हजार करोड़ रुपये के अपने बकाया फंड को लेने के लिए है. साथ ही वह बकाया फंड को लेने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने की मांग पर अड़ गए हैं. 

बता दें कि पहले भी धरने पर तीनों मेयर बैठे थे पर इस बार उनके साथ-साथ तीनों स्टैंडिंग कमिटी के चेयरपर्सन और नेता सदन भी हैं. वहीं, नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी के वाइस चेयरमैन विजेंद्र यादव सीएम के गेट पर ढपली बजाते हुए दिखे. 

नगर निगम का आरोप है कि केजरीवाल सरकार निगमों को उनका फंड नहीं दे रही है. प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिल कर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घर के अंदर नहीं जाने दिया और लगातार नारेबाजी करते रहे. पुलिस पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बार-बार बीजेपी नेताओं को रास्ता देने के लिए अनाउंस करती रही.

देखें आजतक LIVE TV

दरअसल सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं की काट करने के लिए आप के विधायक समर्थकों के साथ इकट्ठे हो गए. माहौल तब बिगड़ गया भाजपा नेताओं के लिए आए हुए खाने पर विधायक ने आपत्ति जताई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी झड़प में खाने के पैकेट फट गए और खाना जमीन पर बिखर गया. फिर क्या था पुलिस और विधायक के समर्थकों में भिड़ंत हो गई. 

Advertisement

राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली सरकार किसानों के आंदोलन में शामिल हो गई है ऐसे में सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठना दबाव की राजनीति है. जानकारी के लिए बता दें कि 9 दिसंबर को केंद्र किसान के बीच छठे दौर की बातचीत है.

 

Advertisement
Advertisement