उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में 25 साल की एक महिला की उसके ही लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि इसकी सूचना शनिवार की रात करीब 11 बजे मिली. हालांकि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर हो पाएगा.
अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला को उसके भाई गोलू ने फांसी पर लटका हुआ देखा, जोकि उसके ही साथ रहता है. पुलिस के अनुसार, शव का निरीक्षण मुर्दाघर में किया गया, जहां कोई बाहरी चोट नहीं दिखाई दी, लेकिन उसके गले पर छोटे-छोटे निशान दिखाई दे रहे थे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महिला के पति की एक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी और पिछले चार महीने से वह अनार सिंह नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी, जो एक ऑटोरिक्शा चालक है. पुलिस ने कहा, "अनार सिंह पर महिला की हत्या करने का शक है. उसका छोटा भाई गोलू भी उसके साथ रहता था. गोलू ने उसे बाथरूम में लटकते देखा और अनार सिंह के साथ जीटीबी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."