scorecardresearch
 

दिल्लीः विधानसभा चुनाव लड़ चुके शख्स की गोली मारकर हत्या

बदमाशों ने नरेला में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लामपुर मोड़ की है.

Advertisement
X
फायरिंग में क्षतिग्रस्त कार
फायरिंग में क्षतिग्रस्त कार

Advertisement

  • बसपा के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव
  • बदमाशों ने की 40 राउंड फायरिंग, 21 गोलियां लगीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. हौंसलाबुलंद बदमाश एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को दिल्ली के नरेला इलाके मेें गोलियां तड़तड़ाईं.

बदमाशों ने थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लामपुर मोड़ की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका वीरेंद्र मान उर्फ काले रविवार की सुबह अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहा था. वह लामपुर मोड़ ही पहुंचा था कि बदमाशों ने फायर झोंक दिया. गोली लगने से काले घायल हो गया.

Advertisement

murder_090819011831.jpegमृतक वीरेंद्र मान उर्फ काले की फाइल फोटो

इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काले को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

10 से अधिक थी बदमाशों की तादाद

काले पर हमला करने वाले बदमाशों की तादाद 10 बताई जाती है. बताया जाता है कि बदमाशों ने 40 राउंड से अधिक फायरिंग की. सूत्रों की मानें तो काले को 21 गोलियां लगी हैं, जबकि कार का शीशा टूट गया है और कार पर भी कई गोलियों के निशान हैं.

डीसीपी ने कहा, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

डीसीपी ने कहा कि जिसे गोली मारी गई है, वह इलाके का बीसी था. शुरुआत में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा कि काले के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. करीब 10 अज्ञात हमलावरों ने वीरेंद्र पर हमला किया.

Advertisement
Advertisement