राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा व्यक्ति बेहोश हो गया. यह हादसा नरेला के पॉकेट-6 स्थित मानसा देवी अपार्टमेंट के पास हुआ. जहां सफाई कार्य के दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. फिलहाल, तीसरा व्यक्ति बयान देने में असमर्थ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 से 12:30 बजे के बीच सिरका कंपनी के तीन मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए उतरे. पहले बिहार के बेगूसराय के रहने वाले विजय मोची (36) और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी नंदू (44) सीवर में घुसे. अंदर मौजूद जहरीली गैस के कारण दोनों को दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए.
ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मी को मिले कितने वोट? अरविंद केजरीवाल को दे रहे हैं टक्कर
इलाज के दौरान दो की मौत, एक की हालत गंभीर
इस दौरान जब दोनों बाहर नहीं निकले, तो बिहार के भोजपुर निवासी अनील कुमार (37) जो उन्हें देखरेख कर रहा था, उनकी मदद के लिए नीचे उतरा. लेकिन वह भी सीवर में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और अन्य मजदूरों ने पुलिस को खबर दी. तीनों को तुरंत एसआरसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विजय मोची और नंदू को मृत घोषित कर दिया.
लापरवाही का केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच
वहीं, तीसरा मजदूर अनिल कुमार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. घटना की जांच के लिए क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया और सबूत जुटाए. इस मामले में धारा 125/106 बीएनएस (भारतीय नागरिक संहिता) के तहत केस दर्ज किया गया है.