दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को दुनिया का सबसे बड़ा योग महोत्सव होगा. इसमें योगगुरू स्वामी रामदेव के साथ बीजेपी के पीएम उम्मीवार नरेंद्र मोदी भी मंच साझा करेंगे. योग महोतस्व में बाबा रामदेव के अलावा मुरारी बापू और रमेश भाई ओझा के अलावा देश के कई बड़े संत शामिल होंगे.
योग महोत्सव का आयोजन भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. तमाम संत और मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. योग महोत्सव में एक मेमोरेंडम भी पेश किया जाएगा, जिसमें तीनों महापुरुषों को शहीद का दर्जा दिए जाने की सिफारिश होगी. ये मेमोरेंडम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.
योग महोत्सव इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में बीजेपी से बाबा रामदेव के फासले की खबरों के बाद बाबा रामदेव मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं.