scorecardresearch
 

ऑड-ईवन, स्कूल बंद होने की आहट... जानलेवा हुई दिल्ली-NCR की हवा, लगाई गईं 5 कड़ी पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. AQI 400-500 के बीच पहुंच गया है. इस बीच कई नई पाबंदियां लगाई गई हैं. नोएडा के स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन अभी दिल्ली में स्कूल खुले हैं, जिन्हें बंद करने की मांग हो रही है.

Advertisement
X
दिल्ली-NCR की हवा में घुलता जा रहा प्रदूषण
दिल्ली-NCR की हवा में घुलता जा रहा प्रदूषण

राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों की हवा जहरीली हो गई है. घर पर, घर से बाहर निकलते वक्त आप इसे महसूस भी कर रहे होंगे. हर तरफ धुआं ही धुआं है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही साथ आंखों से पानी आने जैसी परेशानी भी हो रही है. इस बीच गुरुवार शाम केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बड़ा फैसला किया.

Advertisement

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 को लागू करने के आदेश दे दिए. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कुछ नई पाबंदियां लग गई हैं. इसमें बीएस-4 तक की डीजल कारों पर भी रोक लगा दी गई है. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री भी रोक दी गई है.

सबसे पहले जान लीजिए कि गुरुवार को राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. सीधे शब्दों में अब दिल्ली की हवा जहरीली हो चली है. गुरुवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था, जिसने लोगों का सांस लेने मुश्किल कर दिया. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली एजेंसी Safar के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का AQI 450 के करीब रहेगा, वहीं नोएडा में यह 500 के पार जा सकता है, मतलब हालात और बिगड़ सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली में ऑड-ईवन की आहट

गिरते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की वजह से अब दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू होने और स्कूल बंद होने की आहट सुनाई दे रही है. जिसकी मांग बीजेपी और कांग्रेस द्वारा भी उठाई जा रही है.

वायु गुणवत्ता आयोग CAQM ने अपने आदेश में भी बच्चों, बुजुर्गों और जिनको सांस लेने से दिक्कत है, उनको घर से ना निकलने की हिदायत दी है. कहा गया है कि ये लोग जितना हो सके बाहर निकलने से बचें और घर पर ही रहें.

नोएडा के स्कूलों में ऑनलाइन होगी पढ़ाई

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ऐलान किया है कि पहली से आठवीं तक की क्लासेज 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलेंगी. साथ ही संभव हो तो 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भी ऑनलाइन किया जाए. अगले आदेश तक स्कूलों में सभी तरह की आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगाई गई है. सभी बोर्ड के स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा.

दिल्ली-एनसीआर में 5 बड़ी पाबंदियां लागू

- दिल्ली में आने वाले ट्रकों पर रोक. सिर्फ वे ट्रक आ पाएंगे जो आवश्यक वस्तुएं/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने से जुड़े हों. या फिर वे ट्रक आ पाएंगे जो CNG या बिजली (बैट्री) से चलते हों.

- दिल्ली नंबर प्लेट वाले मध्यम माल वाहन (एमजीवी) और भारी माल वाहन (एचजीवी) जो कि डीजल से चलते हों, उनपर भी रोक रहेगी. सिर्फ आवश्यक वस्तुएं/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने से जुड़े ऐसे वाहनों को छूट रहेगी.

Advertisement

- डीजल से चलने वाले हल्के चार पहिया वाहन (LMV) पर भी दिल्ली और राजधानी से सटे NCR के इलाकों में बैन लग गया है. डीजल वाले BS-VI वाहन और आवश्यक वस्तुएं/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने से जुड़े डीजल वाले हल्के वाहन ही चल पाएंगे.

- NCR में सभी तरह के उद्योगों पर पाबंदी लग गई है. हालांकि, दूध, डेयरी से जुड़े उद्योग नहीं रोके जाएंगे. जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण, दवाओं आदि से जुड़े उद्योगों को भी छूट रहेगी.

- निर्माण और विकास के कामों पर दिल्ली-एनसीआर में रोक रहेगी. जैसे हाईवे, सड़कें, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन्स आदि का काम नहीं होगा.

इन तीन चीजों का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा

- दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होगा या नहीं, इस पर फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है. निर्देश के मुताबिक, सरकारी (राज्य) और प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो या नही, इसपर फैसला दिल्ली और NCR में आने वाले शहरों की राज्य सरकारों को करना है. 

- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का फैसला केंद्र सरकार को करना है.

- स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद होंगे या नहीं इसपर भी फैसला राज्य सरकारों को करना है. इसके अलावा वाहनों पर ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाए या नहीं इसपर भी निर्णय राज्य सरकारों को लेना है.

Advertisement

पंजाब में जल रही पराली, दिल्ली-एनसीआर के लोगों का जीना बेहाल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पंजाब से पराली जलने के हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. NASA  की वेबसाइट के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में पराली जल रही है. लेकिन पंजाब में हरियाणा से कई गुना ज्यादा पराली जलाई जा रही है.

प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोग बेहाल हैं. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पूरा दिन आसमान प्रदूषण की चादर के ढका रहा. लोगों को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है. प्रदूषण के डर से लोग अपने बच्चे को भी स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं वहीं गुरुग्राम की साइबर सिटी की आबो-हवा जहरीली होती जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement