scorecardresearch
 

CAA को लेकर आज भी प्रदर्शन की आशंका, दिल्ली-NCR में अलर्ट पर पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज जुमे की नमाज है. ऐसे में जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
CAA के खिलाफ जमा मस्जिद पर प्रोटेस्ट (Photo- PTI)
CAA के खिलाफ जमा मस्जिद पर प्रोटेस्ट (Photo- PTI)

Advertisement

  • CAA पर विरोध को लेकर जुमे के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस प्रशासन अलर्ट

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज जुमे की नमाज है. ऐसे में जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीलमपुर, मुस्तफाबाद, जाफराबाद और जामिया इलाके में भी पुलिस, उपद्रवियों पर अपनी चौकस निगाहें बनाए हुई है, ताकि कोई अनहोनी न होने पाए. बता दें कि बीते शुक्रवार को उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. विशेष रूप से संवेदनशील एरिया में अधिक चौकसी बरतने के निर्देश हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछली घटनाओं से सीख ली है. शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन की मनाही नहीं है, लेकिन इसकी आड़ में हिंसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर पुलिस की अलग से निगरानी है.

Advertisement

LIVE: दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर फिर CAA का विरोध, जुटे हजारों प्रदर्शनकारी

नागरिकता कानून को लेकर पिछले जुमे पर भड़की हिंसा से यूपी पुलिस भी अलर्ट है. आज जुमे पर संवेदनशील इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हाथरस के सिकंदरामऊ में सुरक्षाबल ने फ्लैग मार्च किया.

वहीं, जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. लगभग आधा दर्जन इलाकों को संवेदनशील मानकर पुलिस गस्त कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था में एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल और अलग-अलग थानों की फोर्स भी लगाई गई है.

यूपी के 21 जिले में इंटरनेट पर बैन

जुमे की नमाज से पहले योगी सरकार ने सख्ती बरती है. गाजियाबाद समेत यूपी के 21 जिले में इंटरनेट पर बैन है.

वहीं, लखनऊ पुलिस ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एसपी क्राइम, सीओ क्राइम, और सीओ हजरतगंज को नोडल अफसर बनाया गया.

यूपी में प्रदर्शन के दौरान 19 लोगों की जान चली गई, 288 पुलिसवाले जख्मी हैं और अब तक 11 सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं.

Advertisement
Advertisement