scorecardresearch
 

दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो क्या हैं तैयारियां, हाईकोर्ट ने MCD-NDMC से मांगा जवाब

पिछले 2 महीने के दौरान दिल्ली एनसीआर में करीब एक दर्जन से ज्यादा भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में वकील अर्पित भार्गव की तरफ से अर्जी लगाई गई थी, जिसमें कहा गया कि विशेषज्ञों का मानना है कि इतने कम समय में इतनी बार भूकंप के झटके भविष्य में किसी बड़े संकट की ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • MCD, NDMC से दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
  • सरकार की निष्क्रियता से जा सकती है लोगों की जान
दिल्ली-एनसीआर में 2 महीने के दौरान तकरीबन एक दर्जन भूकंप के झटके आ चुके हैं. इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने तीनों एमसीडी, एनडीएमसी से पूछा है कि अगर दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो सरकार और एजेंसियों ने बचाव की क्या क्या तैयारियां की हुई हैं. इस बारे में कोर्ट को विस्तार से बताया जाए.

कोर्ट ने कहा कि 15 जून को हम दोबारा इस मामले में सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरे पूरे पेज के विज्ञापन तमाम चीजों के लिए देती है. भूकंप आने पर आम लोगों को बचाव के लिए क्या करना चाहिए इसके विज्ञापन सरकार के द्वारा मीडिया में क्यों नहीं दिए गए?

जनता के खून से रंगे हुए नहीं होने चाहिए सरकार के हाथ

Advertisement

कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि भूकंप आने पर सरकार की निष्क्रियता से लाखों लोगों की जान जा सकती है, किसी भी सरकार के हाथ अपनी ही जनता के खून से रंगे हुए नहीं होने चाहिए. भूकंप के बड़े झटकों से निपटने के लिए सरकार अपनी तैयारी पुख्ता करें, यह तैयारी सिर्फ कागजों पर नहीं होनी चाहिए. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना होगा.

पढ़ें- दिल्ली-NCR में महसूस किया गया एक और भूकंप का झटका, तीव्रता 2.1

12 अप्रैल से अबतक 13 भूकंप के झटके

बता दें कि दिल्ली में 12 अप्रैल से अब तक 13 भूकंप के झटके आ चुके हैं. पिछले 2 महीने के दौरान दिल्ली एनसीआर में करीब एक दर्जन से ज्यादा भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में वकील अर्पित भार्गव की तरफ से अर्जी लगाई गई थी जिसमें कहा गया है कि विशेषज्ञों का मानना है कि इतने कम समय में इतनी बार भूकंप के झटके भविष्य में किसी बड़े संकट की ओर इशारा कर रहे हैं.

हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं

2015 से 2020 के बीच में हाई कोर्ट की तरफ से 10 से ऊपर आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन इस पूरे मामले पर सरकार का रुख गंभीर नहीं है. याचिकाकर्ता अर्पित भार्गव का कहना है कि 2015 से अब तक दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा भूकंप की तैयारियों को लेकर सरकार को जिस तरह के आदेश दिए गए उनका पालन दिल्ली में अभी तक नहीं हुआ है.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली की करीब 1700 अवैध कॉलोनियों में 50 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. दिल्ली में अगर कोई बड़ा भूकंप का झटका आया तो कोरोना से कहीं ज्यादा नुकसान दिल्ली वालों को भूकंप से होगा. दिल्ली में बमुश्किल 10 से 15 फीसदी इमारतें ही भूकंपरोधी हैं. ऐसे में 85 से 90 फीसदी इमारतों में रहने वाले लोग तेज भूकंप के दौरान इसकी चपेट में आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement