दिल्ली में शनिवार को दो घंटे से भी ज्यादा हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. राजधानी की सड़कों पर चारों और पानी ही पानी दिखाई दिया.
बाहरी दिल्ली के रोहिणी, कंझवाला रोड, नरेला, बुराड़ी और नत्थू पूरा समेत कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं. स्कूली बच्चों ने बारिश का जम कर मजा उठाया. साथ ही सड़कों पर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सबसे अजीबो गरीब स्थिति नरेला में देखने को मिली, जहां स्कूली बच्चों का घर पहुंचना मुश्किल हो गया.
दरअसल, भारी बारिश के कारण नरेला की सड़कें तलाब में तब्दील हो गईं. स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों को लाठी के सहारे चलना पड़ रहा है. कुछ तो थर्मोकोल से तैर रहे हैं.
स्कूली बच्चे कुछ देर तो रुके पर बारिश बंद नहीं हुई तो निकल पड़े बारिश में ही, और आगे सड़कें तालाबनुमा. ये नतीजा है शनिवार दोपहर जम कर हुई बारिश का. सड़कें पुरी तरह से तालाब बनी हुई हैं. जहां भी देखो हर ओर पानी ही पानी दिखाई देता है.
बाहरी रिंग रोड में भेरा एन्क्लेव अंडर पास से पहले सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं, दूसरी ओर रोहिणी के बुध विहार में तो बच्चों ने स्कूल से आते समय बारिश का जमकर मजा उठाया. कंझवाला रोड पर भी सड़क पर करीब दो-दो फीट तक पानी भर गया.