दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश होने के साथ मौसम सुहावना हो गया है. पिछले कई दिन से लगातार पड़ रही गर्मी से बारिश ने राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही हल्की से तेज बारिश (Heavy Rain) हो रही है. मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है. इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में यात्री नहीं थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया.
#WATCH Delhi: Fire Department personnel rescue people on-board a bus that was stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/wBCjSRtvqw
— ANI (@ANI) July 19, 2020
दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज पर बारिश के पानी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी 60 साल के कुंदन की है, जो टाटा गाड़ी (छोटा हाथी) का ड्राइवर है. कुंदन गाड़ी लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की तरफ आ रहा था. मिंटो ब्रिज के पास वाटर लॉगिंग में गाड़ी फंस गई. जिससे कुंदन की मौत हो गई.
दिल्ली: मिंटो रोड पर मिली ऑटो ड्राइवर की लाश, बारिश के बाद सड़क पर भरा था पानी
दिल्ली में एक तरफ जहां बारिश ने गर्मी से राहत ही है तो वहीं, कई जगहों पर जलभराव (Waterlogged) से परेशानी भी हुई है.भारी बारिश के बाद जलभराव से कई जगहों पर जाम भी लगा है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली में रविवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून (Monsoon) उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा. 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली और आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
Delhi: Heavy rainfall leads to waterlogging at several places in the national capital; visuals from ITO area. pic.twitter.com/59E9Z44WjB
— ANI (@ANI) July 19, 2020
Delhi: Streets in Kirti Nagar area waterlogged, after the city received heavy rainfall this morning. pic.twitter.com/erjuJIvgXY
— ANI (@ANI) July 19, 2020
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, असम में बाढ़ से तबाही
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. अगले दो दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की है, जो सामान्य के 109.4 मिमी से 56 प्रतिशत कम है.