scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक बारिश नहीं होगी, जिसके चलते गर्मी में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पिछले दिनों हुई बारिश से दिल्लीवासियों को सूरज की भयंकर तपिश से राहत मिली थी और मौसम भी सुहाना हुआ था. हालांकि, गुरुवार को फिर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और चिलचिलाती धूप रही. इस दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 2 से 3 दिन आसमान खुला रहेगा और तापमान में इजाफा होगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'पिछले दिनों नमी लेकर आने वाली बारिश साउथ वेस्टर्न विंड के कारण हुई थी. अब वो पश्चिमी विक्षोभ और उसके साथ होने वाले सारे बादल निकल चुके हैं. लिहाजा तापमान में फिर से वृद्धि होनी शुरू हो गई है. अगले दो से तीन दिन तक तापमान में ऐसे ही वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.'

Advertisement

दिल्ली से मॉनसून अभी दूर है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक अनुमान जता रहे हैं कि अगला पश्चिमी विक्षोभ जल्द आने वाला है, जिसका प्रभाव 22 और 23 जून से दिखने लगेगा और दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक 24 जून की शाम से इसका ज्यादा असर देखा जाएगा. 25 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश होने की काफी संभावना है. इससे राष्ट्रीय राजधानी के इलाके में तापमान में गिरावट आएगी.

गुरुवार को दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और आने वाले दो दिन में यह बढ़कर 40 से 41 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच सकता है. हालांकि, 23 जून से फिर से बादल मंडराने लगेंगे और बारिश होगी. इस दौरान तामपान गिरकर फिर 35 -36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.

वैसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू का असर चार दिन पहले ही समाप्त हो चुका है. अब इस साल दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की संभावना कम ही है. उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भी ऐसी परिस्थिति नहीं बनेगी.

Advertisement
Advertisement