scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR को प्रदूषण और जाममुक्त बनाने की कोशिश जारीः गडकरी

नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 2 बड़ी समस्या है और वह है प्रदूषण और ट्रैफिक जाम. दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण और जाममुक्त करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अक्षरधाम को बागपत रोड पर पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस मार्ग (ईपीई) जंक्शन से जोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो/PTI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो/PTI)

Advertisement

दिल्ली को जाम फ्री बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को 2,820 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र खजूरी खास में करने के बाद कहा कि दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण और जाममुक्त करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अक्षरधाम को बागपत रोड पर पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस मार्ग (ईपीई) जंक्शन से जोड़ा जाएगा.

अक्षरधाम से सहारनपुर बाईपास के बीच 31.3 किलोमीटर के सिग्नल फ्री गलियारे से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर घटाने में मदद मिलेगी. इस राजमार्ग को अक्षरधाम, गीता कालोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, दिल्ली, यूपी सीमा-मंडोला को ईपीई जंक्शन के जरिए जोड़ा जाएगा. इसे दो चरणों में विकसित किया जाएगा. पहले चरण में अक्षरधाम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश सीमा तक का 14.75 किलोमीटर मार्ग और दूसरे चरण में 16.57 किलोमीटर का दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा से ईपीई चौराहे तक होगा.

Advertisement

घटेगा प्रदूषण स्तर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज 6 लेन एक्सेस कंट्रोल राजमार्ग की आधारशिला भी रखी. यह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर से ईस्टर्न पेरिफेरियल एक्सप्रेस-वे जक्शन बागपत को जोड़ेगा. यह एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे 709 B दिल्ली से सहारनपुर बाईपास का हिस्सा होगा. अक्षरधाम से सहारनपुर बाइपास के बीच 31.3 किलोमीटर के सिग्नल फ्री गलियारे से दिल्ली-एनसीआरमें प्रदूषण का स्तर घटाने में मदद मिलेगी.

इस राजमार्ग को अक्षरधाम, गीता कालोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास, दिल्ली, यूपी सीमा- मंडोला, ईपीई जंक्शन को जोड़ा जाएगा. इसे दो किस्तों में विकसित किया जाएगा. पहली किस्त में अक्षरघाम सेदिल्ली, उत्तर प्रदेश सीमा तक का 14.75 किलोमीअर मार्ग और दूसरी किस्त में 16.57 किलोमीटर कादिल्ली, उत्तर प्रदेश सीमा से (ईपीई) चौराहे तक होगा

अब हवा में चलने वाली डबल डेकर बस

इस दौरान नितिन गडकरी ने मेट्रो से भी सस्ती और हवा में चलने वाली डबल डेकर बस क्षेत्र के लोगों को देने का वादा किया. उन्होंने इस संबंध में ऑस्ट्रिया की एक बड़ी कंपनी से करार की बात भी कही. इस वादे के हकीकत में बदलने की बात पर गडकरी ने कहा, 'मैं घोषणा हवा में नहीं करता. जो बोलता हूं डंके की चोट पर करके दिखता हूं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भी इसे शुरू किया जाएगा. यह 280 सीटर एक बस होगी.'

Advertisement

गडकरी ने कहा कि बस यहां की किसी भी क्षेत्र में घुस जाएगी. प्रति किलोमीटर मेट्रो निर्माण की कीमत 350 रुपये करोड़ है जबकि इस बस के निर्माण पर प्रति किलोमीटर 50 करोड़ ही खर्च आता है. उन्होंने कहा कि इससे सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण होने से यमुनापार प्रदुषण मुक्त हो जाएगा.

जल मार्ग से ताजमहल देखने का सपना

गडकरी ने कहा कि उनका सपना है कि वह जल मार्ग के जरिए दिल्ली से ताजमहल देखने जाएं. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रूस की एयर बोट है जिसके इंजिन लैंड क्रूजर के हैं. पंखे जहाज के हैं. 14 लोग बैठते हैं. प्रति घंटा इसकी गति 80 किलोमीटर है.

उन्होंने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता को न्यौता भी दे दिया कि आप सब को लेकर जाऊंगा. वारणसी से इलाहाबाद उसकी सर्विस शुरू करने की योजना है. गडकरी ने जोर देकर कहा कि इस सपने को मार्च से पहले पूरा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को टैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और लोगों की राह आसान करने के लिए 90 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है और एक्सप्रेस-वे इस साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं अप्रैल फूल नहीं बना रहा. 1 अप्रैल से पहले दिल्ली से मेरठ आने के लिए साढ़े 3 घंटे लगते हैं, लेकिन 1 अप्रैल के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी महज महज 40 मिनट की हो जाएगी. यह कार्य मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement