दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में उतार -चढाव का दौरा जारी है. आज सुबह के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया, जिसे पुअर यानी खराब कैटेगरी में आंका जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी के आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदनी चौक में PM-10 197 जबकि PM-2.5 336 दर्ज किया गया. इसी तरह लोधी रोड में PM-10 153 जबकि PM-2.5 246, मथुरा रोड में PM-10 229 जबकि PM-2.5 277 दर्ज किया गया.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स PM-10 165 जबकि PM-2.5 248 दर्ज किया गया. इसी तरह नोएडा में PM-10 201 जबकि PM-2.5 303 दर्ज किया गया.
दिखेगा पराली जलाने का असर
जानकारों की माने तो अगले एक दो दिनों में राजधानी में पराली का असर देखने को मिलेगा. स्मॉग की चादर और गहरी होगी . दरअसल हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के सीमाई इलाकों में पराली जलाए जाने की वजह से हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज हो रही है, जो आने वाले दिनों में और खराब होगी.
खराब होगी गुणवत्ता
दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आए दिन गिरती नजर आ रही है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 तक पहुंच गया था. प्रदूषण मामलों के जानकारों ने आशंका जताई है कि आने वाले 1-2 दिनों में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं, दिल्ली में फैले प्रदूषण पर सियासत भी हो रही है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी वाले कचरा जला रहे हैं, इसलिए प्रदूषण फैल रहा है.