दिल्ली-एनसीआर की हवा और खराब हो गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति यानी poor category में था लेकिन अब ये Very Poor Category में पहुंच गया है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर चला गया है , जो कि खतरे की घंटी है. गुरुवार सुबह ये 312 अंक तक पहुंच गया. इलाके के हिसाब से देखें तो मथुरा रोड का 314, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 322, आया नगर का 315, चांदनी चौक का 339, एयरपोर्ट का 307 रहा.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 177 and PM 10 at 122
in 'Unhealthy' category, in area around Major Dhyan Chand National Stadium and India Gate, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/G6Yh5RXCcE
— ANI (@ANI) October 17, 2019
वहीं एनसीआर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी स्थिति में पहुंच गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में ये 329 अंक तक पहुंच गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में ये 323 अंक रहा.