scorecardresearch
 

पॉल्यूशन से बेदम होने लगी है दिल्ली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

आनंद विहार, आईटीओ, चांदनी चौक, नजफगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक लेवल पहुंच चुका है. शाम 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार में 472, ITO में 460 और नोएडा में 455, वहीं गाजियाबाद में 415 AQI दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Pollution in Delhi-NCR
Pollution in Delhi-NCR

Pollution: दिवाली के बाद से देश के कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. सबसे बुरी हालत दिल्ली-एनसीआर की है. यहां सुबह 6 बजे AQI 400 के पार कर गया था. वहीं नोएडा में AQI- 469 रहा. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया था. DIU की डेटा के मुताबिक सुबह 8 बजे दिल्ली में 429, नोएडा में 383 और गुरुग्राम 399 AQI दर्ज किया गया था.

Advertisement

शाम होते-होते दिल्ली की हवा और खराब हो गई. दिल्ली के आनंद विहार में 472, ITO में 460 और नोएडा में 455, वहीं गाजियाबाद में 415 AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदनी चौक, नजफगढ़ गुरुग्राम, समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में रहा है.

खतरनाक लेवल पर प्रदूषण का स्तर

दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के अन्य शहरों का भी बुरा हाल है. जयपुर में 220, लखनऊ में 140, पटना में 198 AQI दर्ज किया गया. दरअसल, दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया है. किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली से इसके लेवल में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Diwali Pollution

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. जबकि इसके ऊपर खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें सांस लेना मुश्किल है.

Advertisement

शहादरा में सबसे खराब थी हालात

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को शहादरा में सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक 843 दर्ज किया गया. हालांकि, राजधानी में 6 बजे औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में AQI- 469 रहा. कई इलाकों में रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया.  फिलहाल राजधानी में GRAP ने 3 स्टेज की पाबंदी लागू की है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक समेत तमाम कदम उठाए गए हैं. इसके बावजूद हालत दिन प्रति दिन बुरी होती जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement