scorecardresearch
 

दिल्लीः मॉनसून के लिए लंबा होगा इंतजार, गर्मी से राहत अभी नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर-पूर्व भारत और दिल्ली में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है. दिल्ली में आने वाले कई दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में एक तरफ धूल भरी आंधी का खतरा मंडरा रहा है तो अगले कई दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश की संभावना इतनी कम है कि वो सूरज के प्रकोप को कम करने में मददगार नहीं होगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने 'आजतक' से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी की संभावना है, जिसकी चेतवानी भी जारी की गई है. साथ ही बारिश का अनुमान भी है, लेकिन आंधी की वजह से बारिश इतनी ज्यादा नहीं होगी. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर-पूर्व भारत और दिल्ली में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है. दिल्ली में आने वाले कई दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहेगा.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सती देवी का कहना है कि गर्मी से राहत के लिए काफी अच्छी बारिश की जरूरत है, जिसकी संभावना फिलहाल नहीं है. दिल्ली में मॉनसून के लिए फिलहाल काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा, यह इंतजार 29 जून तक हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में भी बहुत तेज हवा के साथ-साथ बारिश आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाएं चलेंगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने बताया कि राजस्थान में शुक्रवार को तेज गर्म हवाएं चली थीं, लेकिन शनिवार को हवा में बदलाव होने की वजह से गर्म हवाओं से राहत मिल सकती है. फिलहाल कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के बाद मॉनसून नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement