scorecardresearch
 

जारी रहेगा दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर

मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की आशंका काफी ज्यादा है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि यहां पर कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी 100 मीटर से 50 मीटर के बीच बनी रहेगी.

Advertisement
X
जारी रहेगा कोहरे का कहर
जारी रहेगा कोहरे का कहर

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी जारी की है. जानकारों के मुताबिक मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में नमी की भारी मात्रा मौजूद है और हवाओँ की रफ्तार थमी हुई है. ऐसी स्थिति में तापमान भी नीचे बना हुआ हैं. इसके चलते दिल्ली एनसीआर और यूपी के ज्यादातर इलाकों में घने कोहरे की चादर 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक फैली रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की आशंका काफी ज्यादा है. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि यहां पर कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी 100 मीटर से 50 मीटर के बीच बनी रहेगी.

Advertisement
यूपी में भी कोहरे का कहर
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर पिछले दो दिनों से कोहरा काफी घना हो चला है. पूरा का पूरा उत्तर प्रदेश चाहे पूर्वी उत्तर प्रदेश हो पश्चिमी उत्तर प्रदेश हर जगह शाम होते ही कोहरे की चादर घनी होनी शुरू हो जाती है और रात में घने कोहरे के आगोश में वातावरण आ जाता है और अगले दिन दोपहर होते होते कोहरे की चादर छाई रहती है. उत्तर प्रदेश में कोहरे के घना होने के पीछे यहां पर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बताया जा रहा है और इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन इस पूरे इलाकों में नम हवाओं की आमद बनाए हुए है. इन सबके चलते उत्तर प्रदेश के ऊपर छाया कोहरा 10 दिसंबर तक इसी तरह से घना बने रहने की पूरी संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में है डिप्रेशन

मौसम विभाग के एडीजी एम महापात्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बना हुआ है. इसकी वजह से अंडमान निकोबार में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है. ऐसा अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों में ये वेदर सिस्टम डीप डिप्रेशन बनकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. इस वेदर सिस्टम का असर उत्तर भारत तक देखा जा रहा है. इसकी वजह से उत्तर और पूर्वी भारत के तमाम इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की पूरी आशंका है.

Advertisement

दरअसल पिछले 24 घंटों में घने कोहरे ने पंजाब से लेकर असम-मणिपुर तक अपने पांव पसार लिए हैं. पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे गिरकर जीरो लेवल पर जा पहुंची. नई दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर विजिबिलिटी 25 मीटर से नीचे गिर गई. उत्तर प्रदेश में बहराइच, आगरा और बरेली में घने कोहरे के चलते बिजिबिलिटी गिरकर 25 मीटर तक पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, झांसी, मेरठ और वाराणसी में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी गिरकर 50 मीटर के नीचे आ गई. बिहार में पूर्णिया, गया, भागलपुर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर के नीचे जा पहुंची. त्रिपुरा में अगरतला में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर के नीचे जा पहुंची.

Advertisement
Advertisement