दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों को सोमवार को भीषण जाम से जूझना पड़ा. जाम की स्थिति गुरुग्राम से लेकर दिल्ली और नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में देखी गई. धनतेरस पर खरीदारी के लिए कई लोग अपनी गाड़ियों से निकल पड़े, ऐसे में दिल्ली गुड़गांव रोड पर भीषण जाम लग गया. लोग घंटों गाड़ियों में फंसे रहे. कई लोग देर रात तक घर नहीं पहुंच पाए थे.
दिवाली का त्योहार होने की वजह से सोमवार शाम को दफ्तरों की छुट्टी होते ही लोग दूसरे शहरों के लिए निकलने लगे. इस बीच दफ्तरों से अपने घरों को जा रहे लोग भी सड़क पर निकल आए. एक साथ सड़क पर इतनी गाड़ियां आ जाने की वजह से एनसीआर में कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई.
गुरुग्राम में करीब शाम पांच बजे से ही लोग जाम में फंसे रहे. यहां पर शाम आठ बजे के आसपास करीब छह किमी लंबा जाम लग गया था. इसके अलावा यही स्थिति पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग पर देखी गई.
दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते और गाजियाबाद से दिल्ली आने दोनों ओर के रास्तों पर भी भीषण जाम की स्थिति रही. खासतौर पर आनंदविहार के पास और दिलशाद गार्डन के पास लोगों की गाड़ियां कई घंटों तक जाम में फंसी रही.Gurugram: Earlier visuals of traffic on the route from Udyog Vihar to Mahipalpur (in Delhi). pic.twitter.com/XDr5nmgBi7
— ANI (@ANI) November 5, 2018
ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों के बावजूद कई स्थानों पर देर शाम तक जाम की स्थिति ठीक नहीं हो सकी थी.