दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार शाम को बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया था. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई. वहीं, नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर के आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली. क्योंकि कल वहां ट्विन टावर गिरने की वजह से काफी धूल उड़ रही थी.
मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया था. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम से ही आसमान में बादल छाए रहे. दिल्ली के कई इलाकों और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि में तेज बारिश हुई.
मंगलवार को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है. कल का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने के आसार हैं.
मॉनसून के चलते देशभर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. यूपी, बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों से लेकर तमिलनाडु, केरल आदि वाले दक्षिण के राज्यों में भी तेज बरसात देखने को मिल रही है. हालांकि, दिल्ली में इस सीजन उतनी बारिश देखने को नहीं मिली है, जिसकी लोग उम्मीद जता रहे थे. सितंबर महीने के पहले हफ्ते से मॉनसून का सीजन भी समाप्ति की ओर बढ़ने लगेगा.