दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई रिमझिम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, सीलमपुर, शाहदरा, लाल किला और प्रीत विहार जैसे क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. वहीं एनसीआर क्षेत्र के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम और छपरौला, और उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा.
अधिकारियों ने तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी है. मौसम में इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में गर्मी का नया रिकॉर्ड
बता दें कि दिल्ली में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है. यह पिछले दिन यानी बुधवार के रिकॉर्ड 25.6 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया, और अप्रैल महीने में पिछले तीन सालों का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाला दिन बन गया है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 और 2023 में अप्रैल महीने में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था. अप्रैल 2024 में अधिकतम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, अप्रैल 2022 में यह तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.