दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम बदल चुका है. पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाओं के बीच ठंड की हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यहां पर कई जगहों पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बड़ौत और बागपत समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में बादलों की आवाजाही है और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है. उधर दिल्ली से लगे गुड़गांव और फरीदाबाद के तमाम इलाकों में इस बात की संभावना बन चुकी है कि यहां पर हवाओं की तेज रफ्तार के बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहे और बिजली की कड़क के साथ बारिश का सिलसिला देखा जाए.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में अगले 3 दिनों तक बादलों की आवाजाही के बीच रुक रुक कर बारिश का सिलसिला देखा जाएगा. अगले 24 घंटे की बात करें तो यहां पर धूल भरी हवा चलने का अंदेशा है. इसी के साथ 9 मार्च को राजधानी दिल्ली के आसमान पर बादलों की चहलकदमी रहेगी और इस दिन यहां पर बरसात होने की संभावना है.
10 मार्च को दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बिजली की कड़क के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. 11 मार्च को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही पूरे दिन रहेगी और इस दिन दिन में कई बार राजधानी में हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बदले हुए मौसम के पीछे उत्तर भारत में दाखिल हुआ एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली के पास एक सर्कुलेशन बन गया है जिसका असर अगले 3 दिनों तक यहां के मौसम पर देखा जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय जिस तरह का मौसम है उसमें इस बात की संभावना ज्यादा है कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर ओलावृष्टि हो जाए और इसी के साथ बादलों में घर्षण ज्यादा होने की वजह से बिजली कड़कने की ज्यादा संभावना है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल और बारिश की वजह से दिन के तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएंगे.