scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ अन्य हिस्सों में सोमवार रात तेज बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ अन्य हिस्सों में सोमवार रात तेज बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुरू में बारिश तेज हुई, लेकिन कुछ समय बाद हल्की बूंदाबांदी के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही, हालांकि, इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. इस दौरान धीमी तो कभी तेज हवाएं भी चलीं. 

AccuWeather के मुताबिक, बारिश के दौरान सोमवार रात 2 बजे न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विंडी.कॉम के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 0.5 mm बारिश हुई. हालांकि, मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब इस इलाके में 0.6 mm बारिश होने की अनुमान है.

सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई. सोमवार सुबह से ही दिन में बदली छाई हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली पालम इलाके में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान हल्की तो कभी तेज धूप रही.

Advertisement

वहीं, सोमवार को यूपी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबंदी हुईं. आगरा में भी बारिश हुई. इस दौरान ताजमहल घूमने आए पर्यटक छाते के नीचे चलते नजर आए.

outlook-145mwsiv_061819044113.pngआगरा में बारिश, 17 जून, फोटो-एएनआई

उत्तराखंड में भी हुई बारिश

उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी और अन्य इलाकों में सोमवार शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. देहरादून शहर में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए और सड़कें जाम हो गईं.

outlook-vjc0wrwl_061819044140.pngउत्तराखंड में बारिश, 17 जून, फोटो- आईएएनएस

हिल स्टेशन मसूरी में भी भारी बारिश हुई, जिससे पारा इतना लुढ़क गया कि लोगों को स्वेटर निकालने पड़े. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गढ़वाल में भी कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी सोमवार को जमकर ओले गिरे.

outlook-1u2lt0zz_061819044320.pngकुल्लू में ओलावृष्टि, 17 जून, फोटो- एएनआई

ओले गिरने के दौरान सड़कों पर बर्फ के टुकड़ों की सफेद चादर बिछ गई. यहां लोग रास्तों से बर्फ को हटाते दिखे. ओलावृष्टि के कारण यातायात भी प्रभावित रहा. हिमाचल के अलावा पंजाब के अमृतसर और उससे सटे आस-पास के इलाकों में भी सोमवार को बारिश हुई.

Advertisement
Advertisement