scorecardresearch
 

बारिश का दौर खत्म! दिल्ली में सताएगी अब उमस वाली गर्मी, जानें NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्लीवालों को अगस्त के इस आखिरी हफ्ते में उमसवाली गर्मी झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश का दौर थम गया है और तापमान में लगातार बढ़त देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Representational Image)
Delhi Weather Update (Representational Image)

देश की राजधानी नई दिल्ली में अब बारिश का दौर खत्म हो गया है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में अब दिल्ली के तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. वहीं, उमस से भी लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो जुलाई के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी. वहीं, अगस्त के महीने में बहुत कम बारिश दर्ज की गई. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल. 

Advertisement

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में आज 25 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़त देखी जाएगी. अगस्त के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो दिल्ली में बचे हुए दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं, गर्मी और उमस लोगों को बेहद परेशान कर सकती है. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

एनसीआर के मौसम का हाल
नोएडा: मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में भी अब बारिश देखने को नहीं मिलेगी. हालांकि, नोएडा में तापामन में ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिलेगी. अगस्त के आखिरी हफ्ते में नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा. आज की बात करें तो नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नोएडा में आज आशिंकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

गाजियाबाद: मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में आखिरी हफ्ते में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं, गाजियाबाद में भी इस आखिरी हफ्ते में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. 

गुरुग्राम: मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, गुरुग्राम में आज बादलों का डेरा रहेगा. गुरुग्राम में भी अगस्त के इस आखिरी हफ्ते में बारिश देखने को नहीं मिलेगी. वहीं, इस हफ्ते गुरग्राम में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement