Covid In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2 हजार 683 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि इस दौरान राजधानी में कोविड से 27 लोगों ने दम तोड़ दिया.
अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5.09% हो गई है. इस दौरान 4,837 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि एक्टिव मरीज़ 16,548 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 2181 एक्टिव केस कम हुए हैं. वहीं, अब तक 17 लाख 90 हजार 511 संक्रमित कोरोना को हरा चुके हैं. बता दें कि अब तक यहां 18 लाख 32 हजार 951 लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं.
देश में भले ही कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर तेजी से घट रही हो, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 13 से 25 जनवरी के बीच 438 मरीजों की मौत हुई थी. इस बीच जितनी मौतें हुईं, उनमें से 64% को लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी. इनमें से 318 संक्रमित ऐसे थे जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भी एक स्टडी हुई थी. इसमें सामने आया था कि तीसरी लहर में 60% मौतें उन मरीजों की हो रही हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी या एक ही डोज लिया था. इसके अलावा मौतें उन लोगों की हो रही है, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.