scorecardresearch
 

दिल्ली: महिलाओं को नार्थ MCD का न्यू ईयर गिफ्ट, 22 नए पिंक टॉयलेट

इसके अलावा मेयर ने बताया कि भविष्य में सभी महिला शौचालय गुलाबी रंग में ही बनाये जाएंगे. मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक केशवपुरम जोन में 7, करोल बाग जोन में 1, रोहिणी ज़ोन में 1, सिटी सदर पहाड़गंज ज़ोन में 10 और नरेला ज़ोन में 3 शौचलयों का रंग गुलाबी रखा गया है. इन्हें आगे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा.

Advertisement
X
पिंक टॉयलेट
पिंक टॉयलेट

Advertisement

दिल्ली की महिलाओं को नार्थ एमसीडी ने नए साल का बड़ा तोहफा देते हुए 22 महिला शौचालयों का निर्माण करवाया है. इन सभी शौचालयों को गुलाबी रंग से रंगा गया है ताकि इनको आसनी से पहचाना जा सके. उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक गुलाबी रंग महिलाओं के लिए सांकेतिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इस रंग का चुनाव किया गया.

इसके अलावा मेयर ने बताया कि भविष्य में सभी महिला शौचालय गुलाबी रंग में ही बनाये जाएंगे. मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक केशवपुरम जोन में 7, करोल बाग जोन में 1, रोहिणी ज़ोन में 1, सिटी सदर पहाड़गंज ज़ोन में 10 और नरेला ज़ोन में 3 शौचलयों का रंग गुलाबी रखा गया है. इन्हें आगे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा.

मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक उनको शिकायत मिलती थी कि उत्तरी दिल्ली के अलग अलग बाज़ारों में महिलाओं के लिए शौचालयों की कमी है जिसको ध्यान में रखते हुए गुलाबी शौचालयों का निर्माण किया गया है. ताकि महिलाओं को परेशानी ना हो. आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल 2017 में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने तय किया था कि उसके अंतर्गत आने वाले इलाकों में महिलाओं के लिए अलग से शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement

साउथ एमसीडी बना चुका है पिंक टॉयलेट

आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल अक्टूबर में साउथ एमसीडी ने दिल्ली के पहले पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया था. पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पहले कहीं और नहीं थीं. पिंक टॉयलेट में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा. यहां सैनेटरी पैड मशीन लगाई गई है साथ ही इंसिनरेटर की सुविधा भी दी गई है. इसके साथ ही इसको इस तरह से बनाया गया है कि अपने बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को इसके इस्तेमाल में परेशानी ना हो.

Advertisement
Advertisement