Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके में संतरविदास गली में 8वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया है. मृतक सागर की नाक खून बह रहा था. शरीर पर चोट के निशान मिले थे. इस मामले में स्कूल के ही छात्र पर हत्या का आरोप लगा था. आरोप था कि विवाद के बाद हत्या को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि 12 साल के लड़के 14 साल के छात्र की हत्या कर दी. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. हत्या की वारदात को स्कूल के बाहर अंजाम दिया गया. दोनों के बीच मामूली बात पर झगड़ा शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें: Kerala: कोझिकोड में लेफ्ट नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मर्डर को अंजाम देने के बाद फरार हुए हत्यारे
मृतक छात्र के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे. सड़क पर भी कई जगह खून के निशान मिले थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़कर जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की.
हॉस्पिटल की ओर से पुलिस को दी गई थी जानकारी
पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात को 23 फरवरी 2024 को दोपहर 2:15 बजे अंजाम दिया गया था. घटना के बाद छात्र को जेपीसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से 4:04 बजे सूचना पुलिस को दी गई.
आरोपी छात्र गौतम विहार दिल्ली का रहने वाला है. उसकी उम्र 12 साल 5 महीने है. वह कक्षा 6 में पढ़ रहा था. दोनों छात्र स्कूल के बाद किसी बात पर झगड़ पड़े. मारपीट में पीड़ित को चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.