scorecardresearch
 

दिल्ली: 13 साल की बच्ची की बाथरूम में मौत, नहाते वक्त गीजर हुआ था लीक

दिल्ली के द्वारका इलाके में गीजर लीक होने पर नहाने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल करने की वजह से बच्ची की मौत की आशंका जताई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के द्वारका इलाके की है घटना
  • कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल करने की वजह से मौत की आशंका

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 13 साल की बच्ची की नहाने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान गीजर लीक हो गया जिसके बाद कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल करने के चलते बच्ची की मौत हुई है. फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अपनी ऑनलाइन क्लास पूरी करने के बाद 13 साल की बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई. करीब 1 घंटे बाद भी जब बच्ची बाथरूम से बाहर नहीं आई तो घरवालों को चिंता हुई. उन्होंने पहले बाथरूम के दरवाजे से आवाज लगाई लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ दिया. अंदर उन्होंने देखा कि बच्ची बेहोश पड़ी हुई है.

इसके बाद नाबालिग के परिजन तुरंत बच्ची को लेकर पास के हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बाद में जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टरों के जरिए पता लगा कि बच्ची की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड इनहेल करने की वजह से हुई है. 

आशंका जताई जा रही है कि गीजर लीक होने के बाद बाथरू में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गया होगा. बाथरूम में प्रॉपर वेंटिलेशन न होने की वजह से बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement