दिल्ली में बुधवार को रोहिणी के AAP विधायक को इलाके के लोगों ने बंधक बना लिया. यह विधायक हैं राजेश गर्ग. उन्हें वादे पूरा न होने से नाराज बादली इलाके के लोगों ने कुछ घंटों तक बंधक बनाकर रखा. उनके साथ DSIDC के कुछ अधिकारियों को भी रोककर रखा गया.
दरअसल लोग अपने इलाके के सबसे अहम रास्ते के बीच में दीवार बनने से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक ने चुनाव में रास्ता खुलवाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. बुधवार को जब विधायक अपने अधिकारियों के साथ दौरे पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें जबरन कुर्सी पर बैठा दिया और कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, आपको जाने नहीं दिया जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि मामला कोर्ट में है इसलिए वह मजबूर हैं. AAP विधायक अपनी सरकार न होने को ढाल बना रहे हैं.
एक स्थानीय महिला ने कहा, 'रास्ता बंद होने से हम भी एक तरह से जेल में ही हैं. अब तब तक इन्हें नहीं जाने देंगे, जब तक सुनवाई नहीं होती.'
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय लोग बेहद गुस्से में थे. इसलिए AAP विधायक राजेश गर्ग और अधिकारियों ने चुपचाप बैठे रहने में ही भलाई समझी. राजेश गर्ग ने माना कि लोगों की मांग जायज है और अगर BJP-कांग्रेस ने उनकी सरकार न गिराई होती तो अब तक केजरीवाल इस समस्या का समाधान भी कर देते.
उन्होंने कहा, 'मुझे जाने दें तो बात करूं. अब ये लोग नहीं जाने दे रहे हैं. मैं इनके साथ हूं. अगर हमारी सरकार होती तो अब तक इनकी मांग पूरी हो गई होती.
राजेश गर्ग ही वह विधायक हैं जो खुद बैटरी रिक्शा चलाकर शपथ लेने विधानसभा पहुंचे थे.