scorecardresearch
 

दिल्ली: 4 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद हत्या, इस वजह से फूफा ने किया कत्ल

दिल्ली के नरेला में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक चार साल की बच्ची को उसके रिश्तेदार ने ही मौत की नींद सुला दी. तीन दिन बाद माता-पिता को झाड़ियों से बच्ची की लाश मिली.

Advertisement
X
फूफा ने बच्ची को किडनैप कर की हत्या
फूफा ने बच्ची को किडनैप कर की हत्या

दिल्ली में एक बच्ची के किडनैपिंग और हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला की है. बताया जाता है कि चार साल की बच्ची को उसके फूफा ने किडनैप कर लिया था. तीन दिनों तक परिवार के लोग बच्ची की तलाश करते रहे. तीसरे दिन एक झाड़ी से बच्ची का शव बरामद किया गया. 

Advertisement

नरेला औद्योगिक थाना इलाके में एक बच्ची को उसके फूफा ने किडनैप कर लिया और फिर उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया.  परिजनों के मुताबिक मासूम की हत्या उसके फूफा ने ही की है. वह पहले बच्ची को किडनैप करके अपना साथ ले गया. फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. तीसरे दिन जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने बताया कि शव कहां फेंका गया है.

अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आरोपी अमरदीप की पत्नी मायके आई हुई थी. आरोपी चाहता था कि वो वापस घर लौटे. इस दौरान मौका पाकर अमरदीप ने अपने साले की बेटी को अगवा करके अपने साथ ले गया. उसके बाद ससुरालवालों पर दबाव बनाया कि जब उसकी पत्नी वापस आ जाएगी, तब वो बच्ची को वापस कर देगा.

Advertisement

लड़के ने बताया कि मेरा बहनोई मेरी बेटी को सीतापुर ले गया था. जब  पकड़ा गया तो बताया कि बच्ची की हत्या कर शव को कहां फेंका है. तब जाकर  शव मिला.पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया और अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर्स के मुताबिक बच्ची का शव पूरी तरह सड़ गल चुका था. उसे देखकर ही पता चल रहा था कि हत्या कई दिन पहले की गई थी.

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है. परिजन चाहते हैं कि मासूम के कातिल को सख्त से सख्त सजा मिले.

Live TV

Advertisement
Advertisement